नई टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि चयन के लिए ग्रामीणो के साथ विधायक, व डीएम ने की बैठक,

0
276

टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि के चयन को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम डा. सौरभ गहरवार के साथ 12 गाँव के ग्रामीणो ने बैठक की ओर 12 गाव के ग्रामीणो ने मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए भूमि के लिए प्रस्ताव डीएम और विधायक को दिए।

वही पालिका सभासद विजय कठैत, नागरिक मंच के लोगो ने पीआईसी, जीजीआईसी, ऊर्जा निगम के कार्यालयों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग की ।और यहां के कार्यालय अन्यत्र समायोजित किए जाएं

पांगरखाल, कुट्ठा, कोलधार, बालमा व खेमड़ा के ग्रामीणों ने निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की बात कही। डीएम ने तहसीलदार टिहरी को 15 दिन के भीतर इन गांवों की भूमि का सर्वे कर उनकी जीपीएस लोकेशन सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मंगलवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में टिहरी में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि के प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

पांगरखाल के बीडीसी सदस्य शिवराज सजवाण, सुषमा उनियाल ने गांव की 800 नाली से अधिक भूमि निशुल्क देने, कोलधार के सुरेंद्र उनियाल ने 2 हजार से अधिक नाली, जगदंबा रतूड़ी ने नकोट, प्रदीप भट्ट ने भटकंडा, साबली, जगधार, देवरी तल्ली, मल्ली, भाटूसैण, गौंसारी, इडिया, पाटा, तानगला, लालसी चेक आदि स्थानों पर भी ग्राम समाज और सरकारी भूमि के प्रस्ताव बैठक में उपलब्ध कराए गए।

जिस पर विधायक किशोर और डीएम सौरभ ने 15 दिन के भीतर भूमि का प्रकार, सड़क, बिजली, पानी, ब्लॉक मुख्यालयों से दूरी सहित जीपीएस कॉर्डिनेट सेट कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अगली बैठक में इन सभी बिंदुओं पर गहना से चर्चा होगी।

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ डा. संजय जैन, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, खेम सिंह चौहान, मेहरबान सिंह रावत, चंडी प्रसाद डबराल, कमल सिंह महर, शीशराम थपलियाल, राजेंद्र डोभाल, सफर सिंह नेगी, डा. यूएस नेगी, अनुसूया नौटियाल, रामलाल नौटियाल मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here