28 से 30 दिसम्बर तक टिहरी झील में होगा टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन

0
549

टिहरी झील में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा Asian Ranking Championship तथा Olympic Qualifying Open Canoe Sprint Senior Men and Women Championship-2022 (टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप) का आयोजन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 तक किया जा रहा है I इस खेल आयोजन के विजेता खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगें।

टीएचडीसी की ओर से उत्तराखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022-23 आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का नाम टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप है. इसका आयोजन 28 से 30 दिसंबर तक होगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव विश्नोई ने  बताया कि टिहरी झील में 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय चैंपियनशिप में कैनोइंग और कयाकिंग होगी, जिसमें देशभर से 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खिलाड़ियों में 100 महिलाएं और 200 पुरुष हैं. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सीधे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे

सीएमडी ने बताया कि आयोजन के जरिए उत्तराखंड के युवाओं को वाटर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग भी दी जाएगी उन्हें प्रोत्साहित करते हुए सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश दुनिया में प्रदर्शन के दौरान भी कॉरपोरेशन की ओर से सहयोग किया जाएगा.

28 दिसंबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी जलाशय में करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here