टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क भेलुन्ता-हलेत- देवल मोटर मार्ग छेरदानू नामक जगह पर सड़क धसने से छेरदानू वस्ती के 9 परिवारों के मकान आये खतरे की जद में,9 परिवारों के 25-30 लोगो ने सुरक्षा के लिए गाव के स्कूल में शरण,
ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने पीएमजीएसवाई विभाग प्रथम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएमजीएसवाई प्रथम को इस सड़क की दशा के बारे में कई बार बता दिया गया था लेकिन पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने एक भी नहीं सुनी जिसका खामियाजा आज गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ा और तेज बारिश के चलते यह सड़क धंस गई जिससे 9 परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए और इन परिवारों को सुरक्षा के लिहाज से गांव के ही स्कूल में शिफ्ट किया गया है
ग्राम पंचायत भेलुन्ता के 9 परिवार भूस्खलन की चपेट में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अंर्तगत भेलुन्ता मय हलेथ देवल मोटर रोड़ धसने के कारण प्रकाश लाल पुत्र मलखू लाल मुरारी लाल पुत्र मलखू लाल सुन्दर लाल पुत्र घेलू लाल मुरारी लाल शूरवीर लाल रामचन्द्र बल्ली लाल भगवान लाल मोहन लाल के परिवार राजकीय प्राथमिक विद्यालय छेरदान् में रह रहे है उक्त परिवारों के मकान उक्त भूस्खल में प्रभावित हुए हैं
पूर्व में में भी कई बार पीएमजीएसवाई विभाग को ग्राम प्रधान द्वारा पत्राचारों एवंम मौखिक लिखित रूप से अवगत करवाया गया लेकिन विभाग द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया भूवैज्ञानिक एवम जिला प्रशासन तथा पीएमजीएस व pwd विभाग द्वारा भी सयुक्त निरिक्षण पूर्व में किया गया लेकिन कोई भी कार्यवही नही की गई