बंदर बिल्ली के बच्चे को अपने सीने से चिपकाये हुए घूम रहा है नई टिहरी में ,जो कौतूहल का विषय बना है

0
501

नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप अटल बिहारी वाजपेई पार्क के पास एक बंदर बिल्ली के बच्चे को अपनी सीने से चिपकाए हुए रखा हुआ है बंदर जहां भी जा रहा है बिल्ली के बच्चे को अपने साथ ही ले जा रहा है जिसे देखने के लिए नई टिहरी में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है जैसे ही लोग बंदर के नजदीक जाने की कोशिश कर रहे हैं तो बंदर उन्हें डरा कर बिल्ली के बच्चे को लेकर दूर भाग रहा है

इंसान जहां एक दूसरे के प्रति द्वेष भाव की भावना पाले रखता है तो वही यह बंदर ममता का प्रतीक संदेश दे रहा है,

यह बंदर काफी दिनों से बिल्ली के बच्चे को अपने सीने से लगा के रखा हुआ है कभी यह बंदर बिल्ली के बच्चे के साथ अटल बिहारी वाजपेई पार्क के आसपास दिखाई देता है तो कभी जिलाधिकारी आवास के आसपास तो कभी जेल पॉइंट की तरफ दिखाई देता है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here