नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप अटल बिहारी वाजपेई पार्क के पास एक बंदर बिल्ली के बच्चे को अपनी सीने से चिपकाए हुए रखा हुआ है बंदर जहां भी जा रहा है बिल्ली के बच्चे को अपने साथ ही ले जा रहा है जिसे देखने के लिए नई टिहरी में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है जैसे ही लोग बंदर के नजदीक जाने की कोशिश कर रहे हैं तो बंदर उन्हें डरा कर बिल्ली के बच्चे को लेकर दूर भाग रहा है
इंसान जहां एक दूसरे के प्रति द्वेष भाव की भावना पाले रखता है तो वही यह बंदर ममता का प्रतीक संदेश दे रहा है,
यह बंदर काफी दिनों से बिल्ली के बच्चे को अपने सीने से लगा के रखा हुआ है कभी यह बंदर बिल्ली के बच्चे के साथ अटल बिहारी वाजपेई पार्क के आसपास दिखाई देता है तो कभी जिलाधिकारी आवास के आसपास तो कभी जेल पॉइंट की तरफ दिखाई देता है,