जहरीली गर्लफ्रैंड, गर्लफ्रैंड ने सांप से कटवाया अपने बॉयफ्रेंड को,पुलिस ने किया खुलासा

0
283

हल्द्वानी में बहुचर्चित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राज्य के अंदर पहला इस तरह का मर्डर केस है, जिसमें सांप से कटवा कर किसी की हत्या करवाई गई है, इस हत्याकांड में एक महिला समेत पांच लोग शामिल हैं, महिला का नाम डॉली उर्फ माही

डॉली उर्फ माही
डॉली उर्फ माही
सपेरा रामनाथ को गिरफ्तार करती पुलिस
सपेरा रामनाथ को गिरफ्तार करती पुलिस
मृतक अंकित चौहान
मृतक अंकित चौहान

है, जिसने पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी, अंकित के पैर में सांप से कटवा कर हत्या को अंजाम दिया गया, जिसमें एक सपेरे का इस्तेमाल किया गया जो अपने साथ सांप लेकर आया और अंकित के पैर में सांप से कटवाया पुलिस ने सपेरे रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल माही समेत चार लोग फरार चल रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है, एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया मृतक अंकित चौहान का माही के साथ संबंध भी था और माही लंबे समय से अंकित को ब्लैकमेल करके मोटी रकम भी ऐठ रही थी, माही बाद में अंकित से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी लेकिन अंकित लगातार माई से मिल रहा था ऐसे में माही ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और बाद में उसकी हत्या कर दी फिलहाल पुलिस बाकी अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here