टिहरी बांध परियोजना आज अपना 36 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा है स्थापना दिवस
के उपलक्ष पर आज संध्या रात्रि में अनेकों तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए,
अधिशाषी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि आपदा के समय में सभी को ध्यान होगा कि 2013 की आपदा में टिहरी बांध परियोजना ने मैदानी क्षेत्रों बाढ़ आने से बचाने का पूरा काम किया 2013 में पहाड़ों से जो आपदा आई थी उसको टिहरी बांध परियोजना ने रोक के रखा
हिमाचल प्रदेश में आज जितने बारिश और बाढ़ आ रही है उससे हिमाचल प्रदेश के जितने भी पावर स्टेशन हैं उनमें से चार पांच प्लांट बंद हो गए हैं क्योंकि उसमें सिल्ट की मात्रा बहुत होती है इसलिए प्लांट को बंद करना पड़ता है और हमारे पास जो टिहरी का डैम है इसमें सिल्ट की किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है इसलिए हम आज भी सक्षम हैं कल हमने 750 मेगा वाट बिजली नार्थ ग्रिड को दिया, आज टिहरी झील का इस तक 777.10 आर एल मीटर है और हम दिन में 5 से 6 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर रहे हैं क्योंकि अभी तक उत्तराखंड सरकार से टिहरी डैम की झील भरने के लिए 830 आर एल मीटर भरने की अनुमति है और जब 815 आर एल मीटर के आसपास पहुंचेगा उस समय चारो टरबाईन ऑपरेट करते हैं, उस समय हम चारों मशीनों को चलाने में सक्षम होते हैं
अधिशासी निदेशक लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने स्थापना दिवस पर सभी टीएचडीसी परिवार और सभी कर्मचारियों को बधाई दी कि आज हम 36 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं,