आदमखोर गुलदार ने हिंदाव में एक और मासूम को बनाया निवाला शिक्षा विभाग ने की 4 दिन की छुट्टी,

0
151

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत भिलंगना रेंज के पट्टी हिंदाव के ग्राम पंचायत कोट के महरगांव में मासूम बालिका को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। जिस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग व पुलिस की टीमें प्रशासन द्वारा क्षेत्र में तैनात की गई है।

गुलदार ने साक्षी पुत्री विक्रम सिंह कैंतुरा उम्र 13 वर्ष अपने घर के पास गौशाला में भाई के साथ जा ही रही थी कि छानियों में घात लगाए गुलदार द्वारा हमला कर मार दिया गया, गुलदार के हमले को देखते हुए साथ में चल रहे भाई शुभम ने शौर मचाया गुलदार उसके पीछे दौड़ गया बमुश्किल दूसरे घर में छलांग लगा कर उसने अपनी जानी बचाई , बाद में आसपास ते ग्रामीण एकत्रित तब तक गुलदार मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस की टीमें घटना स्थल पर तैनात हो गई।

वन रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है जिसको देखते हुए फोरेस्ट की 22 गार्डों की टीमें लगाई गई है, वहीं आदमखोर गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए 20 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और 06 टीमें बनाई गई है साथ ही महरगांव में ड्रोन से भी गुलदार की निगरानी रखी जा रही है जबकि गांव में पुलिस की दो टीमें तैनात की गई है।गुलदार द्वारा बच्चों को निवाला बनाए जाने पर क्षेत्र के गांव में दहशत का माहौल बना पैदा हो गया है,

घटना को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा पूर्वालगांव, भौंडगांव, महरगांव, आदि प्राथमिक विद्यालयों में चार दिनों तक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं।

उधर ग्रामीण बाघ की डर से सूर्यास्त से पहले अपने घरों में कैद हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गांव में एक गुलदार नहीं है बल्कि तीन-चार गुलदार हैं जो आदमखोर हो रखे हैं

ग्रामीण कुंवर सिंह रावत, पूर्व जिपंस दिनेश लाल, डॉ नरेन्द्र डंगवाल, विरेन्द्र घणाता, प्रवल सिंह, विक्रम घणाता, मित्रानंद नैथाणी, मोर सिंह, मानवेन्द्र आदि लोगों ने वन विभाग से सीघ्र गुलदार को ढेर करने की मांग की है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here