त्यौहारी सीजन के चलते डीएम मयुर दीक्षित ने मुनि की रेती में साफ-सफाई, निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों को लेकर निरीक्षण किया,

0
135

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में आगामी त्यौहारी सीजन के चलते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को मुनि की रेती नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत स्थित घाटों, फुटपाथ, पार्कों, सड़कों, बाजार का निरीक्षण का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने आस्था पथ, जानकी सेतु पार्किंग, योगा पार्क, भद्रकाली, चिकित्सा सहायता केन्द्र आदि में साफ-सफाई का मुयाना करने के साथ ही भद्रकाली एवं अन्य स्थलों पर निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने त्यौहार को लेकर बाजार में सजावट करने के साथ ही छोटे-छोटे एवं लोगों का रोजगार बढ़ाने वाले कार्यों को प्राथमिकता पर करने को कहा गया। इसके साथ ही एसडीएम एवं ईओ नगरपालिका को नमामि गंगे में पंेटिंग कार्य करवाने, निराश्रित परित्यक्ता गोवंश के प्रबन्धन के लिए गोशाला के कार्यों में तेजी लाने, साफ-सफाई रखने, अवैध होर्डिंग्स् को हटाने तथा अतिक्रमण को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। योगा पार्क में साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी संतुष्ट नजर आये।

इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट सहित नगरपालिका के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here