टिहरी जिले में प्रतापनगर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय घंडियाल गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जो वीडियो वहां के वर्तमान प्रधान ने स्वयं बनाया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय में बच्चे खेल रहे हैं, *विद्यालय में दो अध्यापक तैनात हैं लेकिन एक भी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित नहीं है एक अध्यापक छुट्टी पर है और दूसरा अध्यापक बच्चों को पेपर देकर गायब हो गया* जब बच्चों से पूछा गया कि गुरुजी कहां है तो बच्चों ने कहा कि गुरुजी पेपर दे कर चले गए,फिर को दोबारा पूछा गया कि गुरु जी कहां चले गए तो बच्चों का जवाब था कि गुरू जी दारू के लिए चले गए,
यह मामला प्रताप नगर के प्राथमिक विद्यालय घंडियालगांव का है और प्रधान बलवीर सिंह जी का आरोप है कि इससे पहले भी कई बार इनकी शिकायत BEO ऑफिस में कर दी गई है लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ प्रभारी BEO श्रीवास्तव से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में मामला नहीं है और वीडियो देखने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की घटती संख्या के लिए इस तरह के अध्यापक ही जिम्मेदार हैं जो केवल भारी भरकम तनख्वा तो पा रहे हैं लेकिन बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं इस प्रकार के कुछ अध्यापकों ने शिक्षा विभाग को ही बदनाम किया हुआ है इनके कारण सारे अध्यापक बदनाम हो रहे हैं।
वही ग्राम प्रधान ने टीचरो के खिलाफ ग्राम सभा मे ग्रामीणों के साथ बैठ कर प्रस्ताव पारित करते हुए शासन प्रशासन से अपील की है कि इन दोनों टीचरों का ट्रांसफर किया जाय और इनके जगह दूसरे टीचर भेजे जाय,अगर ऐसा नही होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा