टिहरी जिले में नही थम रह है गुलदारों का आतंक,अभी अभी प्रतापनगर ब्लाक के बोन्साडी गाव की महिला मीना देवी उम्र 50 अपनी सहेली के साथ खेत मे घास काटने गई थी और जंगल से आकर गुलदार ने खेत मे घास काट रही मीना पर हमला कर दिया और गुलदार महिला को जंगल की तरफ घसीटते हुए ले जा रहा था तो मीना की सहेली ने शोर मचाया ओर आसपास के लोग इक्कठा हो गए शोर सुनकर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया,
आसपास के लोगो ने घायल महिला को लंबगांव अस्पताल ले गए जहां उसे नई टिहरी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया,जिला अस्पताल बौराड़ी में महिला का उपचार चल रहा है,
आपको बता दे बन बिभाग के कोई भी कर्मचारी व अधिकारी घायल महिला को देखने के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी नही आये, जिससे बन बिभाग के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा दिखाई दिया,