टिहरी डैम से प्रभावित 35 परिवारों को पुर्नवास बिभाग द्वारा लॉटरी के माध्यम से किये गए प्लाट आबंटित,

0
98

टिहरी बांध परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों के 35 पात्र विस्थापित कास्तकारों को आवासीय भूखण्डों का लॉटरी के माध्यम से किया आंवटन।उत्तराखंड शासन द्वारा गठित समिति के अधिकारियों द्वारा टिहरी बांध परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों के पात्र विस्थापितों एवं पुनर्वास निदेशक/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में पुनर्वास निदेशालय में 35 पात्र विस्थापित कास्तकारों के लिए प्रादर्शी प्रक्रिया से 200 वर्ग मीटर के आवसीय भूखण्ड आंवटित किये गये। जिस हेतु दो डिब्बों का प्रयोग किया गया प्रथम डिब्बे में कास्तकारों के नाम तथा द्वितीय डिब्बे में आवासीय भूखण्ड़ों की पर्चियां रखी गयी। पर्चियों को निकालने हेतु उपस्थित कास्तकारों को ही बुलाया गया तथा उनके द्वारा ही पर्चियां निकाली गयी, जिसको पढ़ते हुये मय वीडियोग्राफी सहित अभिलेखों में दर्ज किया गया। लॉटरी के माध्यम से पुनर्वास के रिक्त आवासीय भूखण्डों में से फूलसैणी, देहरादून में 02, भानियावाला अठूरवाला में 01 तथा घमण्डपुर रैनापुर ग्रान्ट रानीपोखरी, देहरादून में 33 आवासीय भूखण्ड आंवटित किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुनर्वास एवं टीएचडीसी के अधिकारियों को आंवटित भूखण्डों को पुनर्वास नियमावली के तहत पूर्ण पालन करने तथा पात्र लाभार्थी को कब्जा दिये जानेे के निर्देश दिये। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास आरके गुप्ता, महाप्रबन्धक टीएचडीसी विजय सहगल, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास अनूप कुमार डियूंडी सहित पात्र कास्तकार एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here