राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध अमृत उद्यान को कल से जनता के लिए खोला जाएगा 

0
7
राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध अमृत उद्यान को कल से जनता के लिए खोला जाएगा 

एक फ्लोरल क्लॉक और बाल वाटिका समेत कई आकर्षण देखने को मिलेंगे

गार्डन में लगाए गए रंग-बिरंगे फूलों वाले पेड़ और चार लाख से अधिक पौधे 

सप्ताह में 6 दिन खुला रहेगा अमृत उद्यान 

visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर कर सकते है बुकिंग

दिल्ली- एनसीआर। राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध अमृत उद्यान को रविवार यानि कल से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि इस बार उद्यान में 140 प्रकार के गुलाब, एक फ्लोरल क्लॉक और बाल वाटिका समेत कई आकर्षण देखने को मिलेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, इस साल प्लूमेरिया गार्डन में रंग-बिरंगे फूलों वाले पेड़ और चार लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा, बरगद के पेड़ों से घिरा एक ग्रोव भी बनाया गया है। उद्यान में 220 मीटर लंबा एक सेंसरी पथ भी है, जिस पर नंगे पैर चलने से आनंद की अनुभूति होगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि अमृत उद्यान सोमवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश निःशुल्क है। उद्यान 15 एकड़ में फैला हुआ है और 5 फरवरी, 20-21 फरवरी तथा 14 मार्च को बंद रहेगा।

यह क्लॉक समय भी दिखाएगा। आगंतुकों के लिए सेंट्रल सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा भी उपलब्ध होगी। अमृत उद्यान 2 फरवरी से 30 मार्च तक खुला रहेगा। 26 मार्च को दिव्यांगजन, 27 मार्च को सुरक्षा बलों के कर्मियों, 28 मार्च को महिलाओं और 29 मार्च को वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष दिन होंगे। बुकिंग visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here