जल संस्थान में संविदा पर काम करने वाले पम्प ऑपरेटर्स, फिल्टर ऑपरेटर्स,लाइनमैन वॉलमेंन श्रमिकों ने की बढा हुआ वेतन एंव एरियर का भुगतान को लेकर आधिशासी अभियन्ता से वार्ता,

0
36

उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रामिक संघ शाखा जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के देवप्रयाग द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को 10-10-2024 को मुख्य महाप्रबन्धक महोदया उत्तराखण्ड जल संस्थान नेहरू कालोनी देहरादून के साथ श्रमिक पक्ष एंव प्रबन्धन पक्ष के मध्य 15 बिन्दुओं पर लिखित समझौता हुआ था जिसका पालन दिसम्बर 2024 में सभी डिविजनों में लागू होना था लेकिन इस सम्बन्ध में देवप्रयाग शाखा श्रमिक (पम्प ऑपरेटर्स, फिल्टर ऑपरेटर्स) लाइनमैन वॉलमेंन श्रमिकों ने आधिशासी अभियन्ता देवप्रयाग एंव सहायक अभियन्ता कीर्तिनगर को कई बार मौखिक एवं लिखित में वर्तमान समय तक श्रम मानको के तहत 25 प्रतिशत वेतन एंव एकमुश्त एरियल की राशि का भुगतान समझौते की शर्तों के अनुसार करने को कहा लेकिन बार-बार झूठा आश्वासन मिलने पर जल संस्थान संविदा श्रमिक संगठन ने को एक पत्र अधिशासी अभियन्ता देवप्रयाग को दिया था जिसमें स्पष्ट लिखा है कि बढा हुआ वेतन एंव एरियर का भुगतान अगर सभी योजनाओ के श्रमिको को नहीं मिलता है तो श्रमिक से जल संस्थान अधिशासी अभियन्ता कार्यालय देवप्रयाग में अनिश्चित कालीन धरना प्रर्दशन करने हेतु बाध्य होगे जल संस्थान डिविजन देवप्रयाग में श्रमिक मार्च से करेगें धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी पर आज श्रमिक व प्रबंधन की बातचीत हुई जिसमे दोनों शर्तो को मान लिया गया है इस मौके पर शाखा अध्यक्ष सुनील गैरोला शाखा सचिव जीएन गोस्वामी प्रदेश महामंत्री मंगलेश लाखेड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष बालवीर पायल प्रदेश प्रथम मंत्री सुरजीत डोबरियाल मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन खत्री मंडल उपाध्यक्ष रूपेश नेगी मीडिया प्रभारी मुकेश बडोनी कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी समस्त पदाधिकारी एवं सभी सदस्य धरने में उपस्थित रहे आदि मौजूद है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here