सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज की छात्रा कनकलता ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया हाईस्कूल परीक्षा में

0
88

नई टिहरी सरस्वती विधा मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा कनक लता बिष्ट ने हाईस्कूल में प्रदेश वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है। कनक नई टिहरी में रहती है और कनक मूल रूप से टिहरी जिले के देवप्रयाग ब्लॉक के त्यांलिनी गांव की है, छात्रा कनक लता बिष्ट ने हाईस्कूल में 495 यानी 99%

अंक प्राप्त किए है छात्रा कनक लता बिष्ट ने कहा की मेहनत करने से सब हासिल किया जा सकता है। कनक लता आगे लॉयर बनना चाहती है कनक ने कहा की में हर किसी की साथ न्याय चाहती हूं इसलिए मुझे लॉयर बनना है। कनक का सबसे अच्छा और मनपसंद विषय गणित है। इस सफलता के लिए कनक ने इसका श्रेय सबसे पहले अपने गुरुजनों के साथ साथ माता पिता को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here