जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की ओटीटी रिलीज तारीख से उठा पर्दा, इस दिन होगी प्रीमियर

0
7
जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की ओटीटी रिलीज तारीख से उठा पर्दा, इस दिन होगी प्रीमियर

मिस्टर परफेक्शनिस्ट बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म ‘महाराज’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। वहीं उनकी फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। इस फिल्म में पहली बार जुनैद के साथ खुशी कपूर की जोड़ी नजर आई। हालांकि, सिनेमाघरों में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन निर्माताओं को इसकी ओटीटी रिलीज से काफी उम्मीदें हैं।

जुनैद खान और खुशी कपूर ने फिल्म ‘लवयापा’ में पहली बार एक साथ काम किया। यह एक रोमांटिक फिल्म है। अब यह फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। ‘लवयापा’ अभिनेता-निर्देशक प्रदीप रंगनाथन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लव टुडे’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

फिल्म ‘लवयापा’ खास तौर पर वैलेंटाइन डे के पहले दिन यानी 7 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 123 डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, 69 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 9.60 करोड़ रुपये ही बटोर पाई। अब निर्माताओं को इसकी ओटीटी रिलीज से काफी उम्मीदें हैं।

7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के करीब दो महीने बाद अब ‘लवयापा’ 4 अप्रैल को अपने ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

फिल्म ‘लवयापा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था। इस फिल्म का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम स्टूडियो ने मिलकर किया था। फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, कीकू शारदा, आदित्य कुलश्रेष्ठ ने अहम भूमिका निभाई है।

(साभार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here