नए साल के स्वागत के लिए पर्यटक पहुंचे धनोल्टी

0
862
video
play-sharp-fill

नए साल के स्वागत के लिए देशभर के पर्यटक धनोल्टी तथा आसपास के क्षेत्रों मे पहुंचना शुरू हो गये हैं। हिमालय एवं प्रकृति के बीच रहकर नए साल की मस्ती और उल्लास का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों के कारण पर्यटक स्थल गुलजार होने लगे हैं ।

पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय व्यापारी भी खासे खुश हैं। मौसम अगर खुशनुमा बना रहा तो थर्टी फर्स्ट व नई साल में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
पर्यटकों के आने से नई टिहरी, धनोल्टी के आसपास सभी होटल तथा रिजॉर्ट थर्टी फर्स्ट व नई साल मे खचाखच भर जाते हैं । इससे कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठते हैं।
कड़ाके की ठंड के बावजूद देश दुनिया से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। वर्ष 2019 के अंतिम दिन की मस्ती और 2020 का स्वागत पक्षियों के कलरव के बीच हिमालय को निहारते हुए किया जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है । यही सोच कर देश के विभिन्न भागों से पर्यटक नए साल की पार्टी का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं, टिहरी के पर्यटक स्थलों पर इन दिनों पर्यटकों की चहल-पहल देखी जा सकती है। गेस्ट हाउसों के अलावा इको हट और टेंट तक में रात गुजारने वाले पर्यटकों की खासी तादात है।

पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक रोहिल्ला ने कहा कि उप जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग व पुलिस बिभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं, कि 31st व नए साल को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था है चाक-चौबंद रखें, ताकि पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो।साथ ही बर्फ की संभावनाओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जेसीबी की व्यवस्था बर्फ वाले स्थानों पर रखें, ताकि बर्फ गिरने के बाद सड़कों को खोला जाए, जिससे कि पर्यटकों के आना-जाना में दिक्कत ना हो,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here