आज सुबह-सुबह ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के
अंतर्गत टिहरी जिले के चंबा के समीप साबली और भाटू सेन के बीच चंबा से ऋषिकेश जा रही रोडवेज बस की टक्कर ऋषिकेश नई टिहरी आ रही मिनी बस के साथ हुई जिसमें जिसमें 11 यात्री के करीब घायल हुए हैं इन घायलों को 108 सेवा से नजदीकी अस्पताल भेज गया है नागणी चौकी पुलिस और राजस्व निरीक्षक रानीचौरी घटनास्थल पर हैं