वीडियो देखें–श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 4 मई 2025 की सुबह 6 बजे, टिहरी राज परिवार ने की तिथि की घोषणा,

0
55

धरती पर बैकुंठ धाम कहे जाने वाले भगवान बद्री विशाल के कपाट,श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आगामी 4 मई को प्रातः 6:00 बजे खोल दिए जाएंगे, जबकि भगवान बद्री विशाल के अभिषेक और अखंड ज्योति के लिए, नरेंद्र नगर के राजमहल में आगामी 22 अप्रैल को सुहागन महिलाओं द्वारा राजमहल में पीला वस्त्र धारण कर मूसल व सिलबट्टे से तिलों का तेल पिरोया जाएगा, आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्र नगर के राजमहल में महाराजा मनु जयेंद्र शाह की जन्म कुंडली व ग्रह नक्षत्रों की गणना के आधार पर राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने ये तिथियां निकाली, जिसकी घोषणा महाराजा मनुजेंद्र के श्रीमुख द्वारा की गई,
इस मौके पर टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह ने देश-विदेश के आस्थावान श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए कहा है कि भगवान बद्रीनाथ धाम की यात्रा जो भी सच्चे मन से करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को न्योता देते हुए भगवान बद्री विशाल से सभी की शांति मय यात्रा की कामना की है। इस पावन अवसर पर महाराजा की पुत्री श्रीजा अरोड़ा के अलावा, बद्रीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नम्बूद्री, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, केंद्रीय डिमरी पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here