टिहरी का रहने वाला पर्वतारोही रोहित भट्ट किसी पहचान का मोहताज़ नही है रोहित भट्ट आगामी अप्रैल को दुनिया के सबके ऊंची माउंट एवरेस्ट चोटी को फतेह करने के लिए होंगे रवाना, इसके यात्रा के लिए AdvenTuRe कंपनी के द्वारा परमिशन मिल चुकी है ओर रोहित भट्ट 2 अप्रैल 2025 को काठमांडू से शुरू करेगा,
टिहरी डीएम मयुर दीक्षित ने पर्वतारोही रोहित भट्ट को तिरंगा के साथ माउंट एवरेस्ट फतेह करने के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही हर संभव मदद करने का अस्वासन दिया,
रोहित भट्ट ने अब तक कई चोटियों को फतेह किया है साथ ही द्रोपदी का डांडा में आये एवलांच की घटना में शामिल था और इस घटना में रोहित भट्ट ने अपनी टीम के साथ मिलकर 4 लोगो की जान बचाई थी,