टिहरी जिले के जाखणीधार तहसील कोश्यार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटव में स्थानांतरित करने के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया पेटव गाव के ग्रामीणों ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पेटव में तहसील को चलाए जाने से लोगों में रोष है। यदि तहसील को यहां से हटाया नहीं गया, तो यहां की स्थानीय जनता उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।