फायर सीजन को देखते भागीरथी वृत के कंजरवेटर धर्म सिंह मीणा ने नई टिहरी पहुंचकर बन बिभाग की तैयारियो का लिया जायजा

0
172

फायर सीजन को मध्यनजर रखते हुए भागीरथी वृत के कंजरवेटर धर्म सिंह मीणा ने नई टिहरी पहुंचकर जिला मुख्यालय के डाईजर में वन विभाग के द्वारा स्थापित अत्याधुनिक डिजिटल युक्त मॉडर्न मास्टर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस मौके पर निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मास्टर कंट्रोल रूम में फायर सीजन में प्रयोग में ले जाने वाले इक्विपमेंट का जायजा लिया। साथ ही जनपद वन अग्नि पर काबू पाने के लिए तैनात फायर वाचरों, संबंधित विभागों से कम्युनिकेशन बनाए रखने को लेकर बारीकी से परखा साथ ही कंजरवेटर ने टिहरी एवं डैम वन प्रभाग के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने पत्रावलियों को निरीक्षण करते हुए उन्होंने फायर सीजन की तैयारी को बारीकी से परखा। इस मौके पर उन्होंने कहा की नई टिहरी के ढाईजर में डिजिटल युक्त एक मॉडर्न मास्टर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसमें की टिहरी और डैम प्रभाग को पहली बार एकीकृत किया है जो कि उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय के साथ फायर सीजन की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट फायर कंट्रोल एप के माध्यम से वनअग्नि की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए बड़ी सौहलिय मिली है और इतना ही नहीं कहा कि फायर सीजन को मध्यनजर रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण पाई गई है। कहा कि रिस्पांस टाइम को भी इस वर्ष कम किया है और जनपद के जो 3 शैडो एरियास जिन्हे चिन्हित किया है वहां पर बेहतर कम्युनिकेशन के लिए वायरलेस टॉवर्स लगाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here