आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, अब तक 21.55 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन

0
8
आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, अब तक 21.55 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर में खोले पंजीकरण काउंटर 

देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर है और तीर्थयात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। आज से चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह सुविधा उन श्रद्धालुओं के लिए खास है, जो किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए थे।

हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर में आज सुबह 7 बजे से पंजीकरण काउंटर खोल दिए गए हैं। इन काउंटरों पर तीर्थयात्री अपनी यात्रा के लिए आवश्यक पंजीकरण कर सकेंगे। अब तक 21.55 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर चुके हैं, जो इस बार की यात्रा में भारी उत्साह को दर्शाता है। चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

इस बाद 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से किए गए। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन करने की व्यवस्था की है। चारधाम यात्रा मार्गों के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, हरबर्टपुर व विकासनगर में 15 पंंजीकरण काउंटर बनाए गए। जहां पर तीर्थयात्री यात्रा का पंजीकरण कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here