क्रिकेट खेलते वक्त गेंद लगने पर एक व्यक्ति में मारी बच्चे को गोली

0
610

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत पट्टी बासर के भेंटि गांव में ,गांव के ही रामलाल ने 11 वर्षीय। महेश पुत्र गंगा लाल को गूली मारी । जिससे महेश गंभीर रूप से घायल हो गया है महेश को घायल हालात में बेलेश्वर अस्पताल लाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण इसे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि महेश गांव में अपने दोस्तों के साथ बॉल खेल रहा था। बॉल खेलते खेलते गांव के ही रामलाल और विजेंद्र कंडारी को लग गई जिससे रामलाल ने गुस्से में घर से बंदूक लाकर महेश के ऊपर गोली चला दी जिससे महेश का पूरा मुंह में छर्रे से लहूलुहान हो गया। गांव के लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को बेलश्वर अस्पताल लाए जहां से डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। घटना को देखते हुए गांव के ही लोगों ने रामलाल को पकड़ लिया और राजस्व पुलिस को सौंप दिया है। घटना से गाव में हड़कंप मच गया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here