टिहरी गढ़वाल के जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान के आवास डूंगी धार बौराड़ी में रसैल वाइपर नामक प्रजाति का एक जहरीला सांप के मिलने से आवास के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया आवास के कर्मचारियों ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी उसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर इस जहरीले रसैल वाइपर सांप को पकड़ा, बताया गया है कि यहां रसैल वाईपर नामक प्रजाति का सांप भारत में इसे चौथे इसको चौथे नंबर का सबसे जहरीला सांपों में इसकी गिनती की जाती है वन विभाग की टीम ने जहरीले रसैल वाईपर को पकड़कने के बाद आवास के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है इन दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष अपने आवास पर नहीं थी आवास में काम करने वाले कर्मचारियों ने इस रसैल वाईपर नामक प्रजाति के सांप की सूचना वन विभाग को दी