‘वीडियो देखें’ मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त 6 की मौत 4 घायल

0
551

टिहरी के थौलधार ब्लाक में ज्वारना- कंस्यूड़ मोटरमार्ग पर देवीधार सिवाली पातल के पास एक जवारना भमोरीखाल से ,नेरी बरनू जा रही मैक्स वाहन UA07K 2256 की खाई मे गिर जाने से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई 4 लोग घायल हो गये जिसमे से एक घायल ने रास्ते मे दम तोड़ दिया बताया जा रहा है ये लोग एक चूड़ाकर्म संस्कार मे शामिल होकर वापस लौट रहे थे घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची राजस्व विभाग की टीम के द्वारा घायल व मृतकों को स्थानीय लोगो की मदद से बहार निकाला गया

मृतक के नाम

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00

1- श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी रमेश सिंह निवासी बरनो, तहसील कंडीसौड, टि0ग0, उम्र लगभग 32 वर्ष।

2- श्री फूलचंद (पूर्व प्रधान नेरी) पुत्र सब्बल सिंह निवासी ग्राम नेरी, तहसील कंडीसौड, टि0ग0, उम्र लगभग 45 वर्ष। चालक

3- श्रीमती पार्वती देवी पत्नी कंसर सिंह निवासी ग्राम बरनो, तहसील कंडीसौड, टि0ग0, उम्र लगभग 65 वर्ष।

4- श्री नत्थी सिंह पुत्र घ्यालू सिंह निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टि0ग0, उम्र लगभग 52 वर्ष।

5- श्रीमती क्वांरा देवी पत्नी स्व0 इंद्र सिंह बुटोला निवासी तिखोन, तहसील कंडीसौड, टि0ग0, उम्र लगभग 62 वर्ष।

6-वीर सिह पुत्र मंगल सिह निवासी डाँग तहसील कंडीसौड, टि0ग0 उम्र 55 बर्ष

घायल के नाम

सूरत सिह पुत्र धूम सिह निवासी तिखोन तहसील कंडीसौड, टि0ग0 उम्र 82बर्ष

राजू पुत्र प्रेम सिह निवासी तिखोन तहसील कंडीसौड, टि0ग0 उम्र 40 बर्ष

दर्शनी देवी पत्नी गोविंद सिह निवासी बरनू तहसील कंडीसौड, टि0ग0 उम्र40 बर्ष

लक्ष्मी देवी पत्नी नरेन्द्र सिह निवासी तिखोन तहसील कंडीसौड, टि0ग0 उम्र 40बर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here