Live video,कैसे नदी में फसी बस,बाल बाल बचे यात्री

0
478

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
इन दिनो NH-94 आलवेदर निर्माण के चलते लोग जगह जगह जाम के झाम से परेशान व , धूलभरी सड़क पर चलने से बचने के लिए लोग अब जान खतरे मे डालकर यात्रा करने को मजबूर है , जाम, धूल और गढ्ढों से तंग आ चुके वाहन चालक अब लिंक मार्गों का सहारा लेकर जान जोखिम मे डालकर अपने गंतव्यों तक पहुँच रहे है ।

ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे NH-94 से स्याँसू के पास से निर्माधीन स्याँसू-रत्वाड़ी मोटरमार्ग पर देखने को मिला । आजकल चम्बा से धरासू तक आलवेदर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है । मार्ग पर जगह जगह जाम ,धूल,गढ्ढों की परेशानी को देखते हुए

यात्रियों के द्वारा देहरादून से उत्तरकाशी की तरफ जा रही विश्वनाथ बस सेवा के बस चालक को चम्बा से जाख- डोबरा मार्ग से होते हुए स्याँसू-रत्वाड़ी लिंक मोटरमार्ग से चलने की बात कही चालक जैसे ही बस को लेकर रत्वाड़ी- स्याँसू मोटर मार्ग पर निकला तो स्याँसू गदेरे मे बस का पिछला टायर गदेरे के पानी मे जा धंसा गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई । काफी मश्क्कत के बाद पुल निर्माण मे लगी जे सी बी मशीन के सहारे बस को गदेरे से निकाला गया और अपने गंतव्य को निकले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here