ऋषिकेश, शहर के डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल में गुलदार मिलने से हड़कम । फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों को स्कूल के एक गार्ड ने गुलदार होने की सूचना दी जिस पर रेंज अधिकारी आर एस नेगी विभाग की टीम के साथ डीएसबी स्कूल पहुंचे और बिल्डिंग को चारों तरफ से सर्च किया गया । जिसमें तीन मंजिल के बिल्डिंग मै सर्च ऑपरेशन चलाया गया इसके बाद ग्राउंड फ्लोर के कोने में सीढ़ी के नीचे छुपे होने की पुख्ता जानकारी मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जाल और पिंजरे को मंगाया गया सुबह 6 बजे स्कूल गार्ड बिल्डिंग में बिजली के स्विच को बंद करने के लिए पहुंचा जैसे ही उसने बिजली का स्विच बंद किया वैसे ही उसका सामना गुलदार से हो गया आनन-फानन में गार्ड जान बचाकर बाहर की ओर भागा और इसकी सूचना स्कूल प्रशासन और फॉरेस्ट विभाग को दी। फारेस्ट टीम में बिट अधिकारी शिवराज,दीपक कैंतुरा ,रामपाल, राज बहादुर, मनोज उर्फ भोला आदि कर्मचारी ।