नैनीताल covid 19 के चलते लॉक डाउन का सबसे बड़ा बदलाव एक तरफ पर्यावरण में आया है तो दूसरी तरफ वन्य जीवों की लाइफ स्टाइल भी बदल गया है, लॉक डाउन के चलते के कई जगहों से खबरें देखने को मिल रही हैं की वन्य जीव सड़कों पर विचरण कर रहे हैं, ताज़ा मामला हल्द्वानी के कालाढूंगी रेंज के है जहाँ पिछले 3 से 4 दिनों में 2 लेपर्ड की सड़कों पर चहलकदमी बढ़ी है, नैनीताल रोड़ में घटगड़ से नीचे सड़क पर खुले आम लेपर्ड की घूमते हुए तस्वीरे वायरल हो रही हैं, यह लॉक डाउन का ही बड़ा असर है की जंगल से सटे सड़को पर कोई आवाजाही नही है, जंगल भी सुनसान हैं, और सड़के भी, लिहाज़ा वन्य जीवों का आवास और स्वभाव बदल रहा है,वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ऐसी सड़को पर यदि आप आवाजाही करते हैं तो संभल कर चलें।
