मास्क पहनकर दूल्हा दुल्हन ने लिए सात फेरे,पिता नही हुए शादी में शामिल

0
1843

टिहरी जिले के घनसाली में युगल जोड़े ने सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनकर लिए सात फेरे, शादी में पाँच लोग ही हुए सरीख,बिना ढोल नागाड़े और डीजे हुई शादी सम्पन्न

तीर्थ नगरी ऋषिकेश से 150 किमी0 ड्रायवर और पंडित को साथ लेकर दुल्हन को लेने टिहरी जिले के घनसाली पहुचा दूल्हा प्रशासन ने शादी में सरीख होने के लिए पाँच लोगों को ही दी थी अनुमति

दुल्हन के भाई अनिल चौहान ने बताया कि दरअसल टिहरी जिले के घनसाली के हंसलाल की बेटी बंदना की शादी तीर्थ नगरी ऋषिकेश के विजय के साथ लगभग एक साल पहले तय हुई थी शादी का समय पास आते ही शादी की सारी तैयारियां की गयी तभी अचानक कोरोना संक्रमण के चलते देश मे लाकडाउन हो गया दोनों पक्षों ने पंडित से शादी के लिए दूसरे दिन निकालने की बात की मगर इनकी कुंडली के अनुसार इनके एक साल बाद तक कोई शुभ दिन नही मिला, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगो ने आपसी राय मशविरा करके लाकडाउन के बीच में ही शादी करने का फैसला लिया

इन दोनों की तरफ से जिला प्रशासन से अनुमति ली ओर प्रशासन ने शादी में सरीख होने के लिए पाँच लोगो की ही अनुमति दी जिसके बाद तीन लोगों को लेकर 150 किमी0 दूरी तय कर दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहनकर रचाई शादी

परन्तु लाकडाउन के चलते पिता नही हुए शादी में शामिल प्रशासन ने शादी में सरीख होने के लिए 5 लोगों की ही अनुमति दी तो पिता नही हुए शादी में शामिल

दुल्हन वंदना और दूल्हा विजय ने लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर सात फेरे लिए और सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करते हुए सात फेरे लिए, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा सिर्फ 5 लोगों को अनुमति मिलने के कारण पिता का पास नहीं बन पाया जिस कारण पिता अपने बेटे के शादी में शरीक नहीं हो पाए

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here