पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में राहत बचाव के दौरान नदी को पार करते वक्त धारचूला विधायक हरीश धामी का राहत बचाव कार्य के दौरान नदी पार करते वक्त पैर फिसला गया जिसके बाद विधायक हरीश धामी हुए घायल हो गए और उनके पैर और कमर मे चोट लग गई, मोरी नाले को पार करते वक्त हुआ हादसा स्थानीय लोगो ने विधायक को नदी में बहने से बचाया।
