उत्तराखंड का पहला आईएएस मंगेश घिल्डियाल बने पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी, उत्तराखंड के लिए गौरव की बात

0
570

video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
टिहरी जिले के जिलाधिकारी 2012 बैच के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ में तैनाती दी गई है पीएमओ में अनु सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है उनका कार्यकाल 4 साल का रहेगा मंगेश घिल्डियाल लगभग 3 माह पहले रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी थे प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्य में उनकी कार्यशैली और क्षमता की काफी सराहना हुई समझा जा रहा है कि इसी दौरान मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री कार्यालय की नजर में आ गए प्रधानमंत्री स्वयं केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लगातार जायजा लेते रहते हैं केदारनाथ जाकर भी प्रधानमंत्री ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है और उस दौरान मंगेश घिल्डियाल को शाबाशी भी दी, मंगेश घिल्डियाल जिला अधिकारी के रूप में रुद्रप्रयाग जिले में काफी लोकप्रिय रहे हैं आम जनता से जुड़े अधिकारी की उनकी छवि अलग रही है

आईएस मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मैं पीएमओ कार्यालय जाकर जो जिम्मेदारी दी जाएगी , उसके लिए मैं अपना सो प्रतिशत समय दूंगा ,में टिहरी जिले में कई योजनाओं पर काम कर रहा हूं था लेकिन अब मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय में नई जिम्मेदारी मिली है और अब मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय में नई जिम्मेदारी मिली है फिलहाल मैं इस समय घनसाली के दौरे पर आया था और टिहरी जिले के सबसे सीमांत गाव गंगी से होकर आया हूं अब कुछ दिन बाद ही पीएमओ में तैनाती देने होगी यहां क्या जिम्मेदारी मिलती है यह तो वही जाकर पता चलेगा,

वरिष्ठ पत्रकार अनुराग उनियाल ने बताया कि आईएस मंगेश घिल्डियाल ने लीक से हटकर हर कार्य में अलग से लकीर बनाई है और अलग क्षमता दिखाकर केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों में अपनी कार्यकुशलता को दिखाया है साथ ही टिहरी जिले में अनेक योजनाओं पर भी उन्होंने काम शुरू किया था लेकिन पीएमओ कार्यालय से बुलावा आने के बाद उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात भी है लेकिन एक तरफ खुशी है दूसरी तरफ दुख भी है परन्तु इतनी कम उम्र में पीएमओ कार्यालय जाना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात भी है की यह उत्तराखंड के पहला आईएएस होंगे जिन्हें पीएमओं में जिम्मेदारी मिली है,लेकिन मंगेश का पीएमओ जाने से उत्तराखंड की कई योजनाओं का विकाश जरूर होगा,

वही मंगेश घिल्डियाल के पी एम ओ जाने की खबर जैसे ही ट जनता को मिलने लगी है वैसे ही टिहरी की आम जनता अब जिलाधिकारी से मिलने के लिए उमड़ पड़ी है और सबकी जेहन में एक ही बात याद एक ही बात आ रही है कि इतने कम छोटी उम्र में पीएमओ जाना उत्तराखंड का सौभाग्य है इससे अब कहीं ना कहीं उत्तराखंड के विकास में अहम भूमिका भी निभाएंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here