नई टिहरी से श्रीनगर के बीच सड़को पर किया जा रहा है घटिया पैचिंग का कार्य,पैचिंग भरते समय नही है मोके पर कोई जिम्मेदार इंजीनियर,

0
268

एनएच 707ए नई टिहरी से श्रीनगर के बीच डाइजर और नई टिहरी जिला मुख्यालय की मुख्य सड़कों पर किया जा रहा है बिना मानकों के घटिया पैचिंग का कार्य ,जिस प्रमाण वीडियो में दिख रहा है,कि जो डामरीकरण की सामग्री से पैचिंग भरे जा रहा है उसका तापमान भी मानक के अनुसार नही है और ठंडी तारकोल का डामर बिछाया जा रहा है,जिसको लेकर अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं

एनएच 107 ए की टूटी-फूटी सड़कों पर संबंधित विभाग और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते सड़कों पर घटिया तरीके से पैचिंग का कार्य किया जा रहा ह

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर पैचिंग भरते समय किस तरह से बिना तापमान के चारकोल सहित अन्य सामग्रियों को की घटिया तरीके से बिछाया जा रहा है जो कभी भी उखाड़ सकता है

सड़क पर पैचिंग का कार्य करते समय मौके पर लोक निर्माण विभाग एवं एनएच के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं थे बिना अधिकारी के ठेकेदार के द्वारा सड़कों पर घटिया तरीके से टूटी-फूटी सड़कों पर पैचिंग का कार्य किया जा रहा है जो अपने आप में सबसे बड़ा सवाल है

आपको बता दें कि जब हमने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो अधिकारियों ने बात करने से मना किया साथ ही फोन नहीं उठाया

जबकि मानकों के अनुसार यह नियम है कि जब भी सड़क पर कोई भी डामरीकरण या पैचिंग का कार्य किया जाएगा उस दौरान सरकारी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी या इंजीनियर मौके पर अपने आंखों के सामने टेंपरेचर यानी तापमान के अनुसार कार्य करवाएंगे,

नई टिहरी के डाइजर से लेकर श्रीनगर के बीच सड़कों पर जो भी पैचिंग का कार्य किया जा रहा है वह पर ना तो अधिकारी कर्मचारियों के सामने किया जा रहा है और ना ही तापमान का ध्यान रखा जा रहा है साथ ही यह भी नहीं बताया जा रहा है कि जो सामग्री पैचिंग भरने के लिए कह से लाई जा रही है वह कितनी दूर से लाई जा रही है इस तरह के घटिया कार्य के जाने पर एनएच 707ए के अधिकारियों व ठेकेदार पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं

जब हमने ठेकेदार से बात की तो वह इस मामले में साफ साफ बोलने को तैयार नही हुआ ,

नई टिहरी के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने कहा कि अगर सड़क का घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही नही जाएगी तो आंदोलन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here