54 वें जिलाधिकारी टिहरी के रूप में IAS ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण किया

0
1396

नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल के 54 वें जिलाधिकारी के रूप में आईएएस इवा आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार अपराह्न को कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व श्रीमती ईवा ने जनपद अल्मोड़ा में भी बतौर जिलाधिकारी रही है।

जिलाधिकारी ईवा ने पहले दिन कोषागार डबल लोक का चार्ज लिया,ओर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पहले ही दिन दूर दराज से आये ग्रामीणो की समस्याओं को सुना ओर जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की

video
play-sharp-fill

ईवा आशीष हिमाचल कैडर की 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here