रिपोर्ट सौरभ सिंह बिष्ट,प्रतापनगर —
इस जिओ ने उत्तराखंड में बबाल मचा दिया और कई सामाजिक संगठनों ने इस जिओ का विरोध करना शुरू किया है और कह कि जब इस तरह के जीओ से बेटी बचाओ का नारा कह सच साबित हो जाता है
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तिर्वेंद्र सिंह रावत ने हमारे राज्य में किसी भी तरह का तनाव न ही इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है साथ ही साफ साफ कह कि लव जिहाद के नाम पर उत्तराखंड में आतंकवाद फैलाने लोगो को बर्दाश्त नही किया जाएगा, धर्म स्वतंत्र विधयक ओर राज्य लाने जा रहे है हम पहले ही यह विधेयक लाये है,जो छल फरेब करके लव जिहाद के नाम पर अंतर्जातीय विवाह करते है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी,लव जिहाद की आड़ में साम्प्रदायिक बर्दस्त नही की जाएगी,
डीएम टिहरी सख्त होकर टिहरी समाज कल्याण बिभाग के अधिकारी को इस प्रेस नोट के बारे में बुलाया गया है कि किस जीओ के आधार पर यह प्रेस नोट जारी किया गया, इसमें देखा जाएगा यदि कहीं पर नियमों की अवेहलना की गई है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिहरी के भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि यह जीओ कोंग्रेस सरकार के समय का है और कोंग्रेस का चाल चरित्र जनता के सामने आ रहा है कोंग्रेस सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है,ओर जिस समय यह जिओ बना उस समय उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार थी,उत्तर प्रदेश से अलग हुए उत्तराखंड में कई जीओ पुराने चल रहे है जिसको सही करने का काम उत्तराखंड की भाजपा सरकार कर रही है