प्रधानमंत्री मोदी के  कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान को लगा रहे है टिहरी के कवि “निशान्त”चार चांद,बाजारों में जाकर कविता पाठ व वेस्ट मटैरियल पर कविताओं को लिखने के बाद चौराहों पर लगा कर लोगों को कर रहे जागरूक

0
466

टिहरी जिले के सेवानिवृत अध्यापक व जनपद के प्रख्यात कवि सोमवारी लाल सकलानी, ’निशांत’ इन दिनों कोविड जागरूकता को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं। वह चौराहों पर कोविड जागरूकता को रची कविताओं को वेस्ट पोस्टर व बैनरों के पीछे लिखकर उन्हें चौराहों पर लगाने का काम कर रहे हैं, ताकि कोविड को लेकर जागरूक होने के साथ ही अन्यों को भी जागरूक करने काम करें।

कवि सकलानी ने नई टिहरी के बाजारों में अपनी कोविड जागरूकता कविताओं पोस्टर बैनर लगाते हुये कविता का पाठ करते हुये लोगों को जागरूक करने का काम किया।

कवि सोमवारी लाल सकलानी का कहना है कि में अध्यापक प्रधानचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान को वेस्ट मेटीरियल जैसे बेनर के पीछे की तरफ कोरे खाली जगह पर कोविड 19 से सम्बंधित कविताओं को लिखकर चौराहों ऑफिस में लगाकर जनता को जागरूक करने का काम कर रहा हु,

साथ ही में अपना सेवानिवृत्त के बाद का समय जनकल्याणकारी कामों को दे रहा हु । इसलिए उन्होंने कोविड जागरूकता को बीड़ा भी उठाया है। वेस्ट मटैरियल पर कविताओं को उकेर कर जनता को यह सामग्री समर्पित कर जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

टिहरी जिले के सकलाना क्षेत्र के हवेली गांव के रहने वाले सोमवारी लाल सकलानी की दिव्य श्रीखंड, जय श्री नंदा व सुरकुट निवासिनी कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं। वे अपनी कविताओं से निरंतर जन कल्याण को आगे बढ़ाने की चाह रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here