मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जारी 91 लाख रूपये की धनराशि से बौराड़ी स्टेडिम के हालात सुधरेंगे। स्टेडियम में सुधार लाने के लिए काम शुरू करवाने से पहले टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बौराड़ी स्टेडियम का मुआयना किया।

बौराड़ी स्टेडियम के मुआयने के तहत विधायक ने अनियोजित स्ट्रक्चर हटाने के निर्देश भी दिये। स्ट्रक्चर हटाने के लिए बौराड़ी स्टेडियम की भूमि के डिमार्केशन के लिए उन्होंने डीएम इवा श्रीवास्वतव को निर्देशित किया। जिस पर डीएम ने डिमार्केशन के लिए तीन सदस्सीय टीम बनाने का निर्णय लिया है। विधायक डा नेगी ने बताय कि बौराड़ी स्टेडियम के हालात बहुत खराब थे, उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुये सीएम घोषणा के माध्यम से 91 लाख स्टेडियम सुधार के लिए स्वीकृत करवाये हैं। इस धनराशि में ब्वाईज व गर्ल्स के लिए डारमेट्री रूम, 50 मीटर ड्रेनेज और गेट का निर्माण कार्य करवाया जनवरी प्रथम सप्ताह से शुरू करवाया जायेगा। इसके बाद सेकेंड फेज में वेटिंग रूम, स्टेडियम के कम्पलीट ड्रेनेज और समतलीकरण के लिए धन प्रस्ताव देकर शासन से मांगा जायेगा। विधायक ने कहा कि स्टेडियम को खिलाड़ियों की मंशा के अनुरूप तैयार किया जायेगा। जिसके बाद खिलाड़ियों को खेल तैयारियों के लिए बेहतर मैदान मिल जायेगा। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डा मुकेश डिमरी, पेयजल निर्माण निगम के एई ईरशाद हसन सहित दर्जनों मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन-27 एनटीएच 21-बौराड़ी स्टेडियम का मुआयना करते टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी