ब्रैकिंग,डोबरा चांठी पुल में चांठी साइड की तरफ बनी सड़क पर दरार पड़ने से हिल व्यू कंपनी के द्वारा किये गए घटिया निर्माण के चलते चांठी वाली साइड में।पुल से सटी साइड पर दरार पड़ गई है
जिससे हिल व्यू कंपनी की घटिया कार्य प्रणाली का उजागर हुई है,आपको बता दें कि डोबरा चांठी पुल एशिया का सबसे ऊंचा संस्पेंशन झूला पुल है जिसे प्रताप नगर की जनता को जोड़ने के लिए बनाया गया
साथ ही आपको बता दें कि डोबरा चांठी पुल से चांठी गाव तक का निर्माण कार्य हिल व्यू कंपनी के द्वारा तीन करोड रुपए की लागत से किया गया है और घटिया गुणवत्ता के कारण आज सड़क पर दरार पड़ गई है वही जगह जगह डामर भी उखड़ गया है
वहीं इस मामले में जब हमने डोबरा चांठी पुल के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एस एस मख्लोगा से बात हुई तो उनका कहना था कि हमने हिल व्यू कंपनी को निर्देश दे दिए हैं कि वह तत्काल इस सड़क को ठीक करें क्योंकि तीन करोड़ की लागत से इनके द्वारा सड़क बनाई गई थी और 1 साल के अंदर इस सड़क की देखरेख का जिम्मा भी इन्ही के पास है ,हिल व्यू कंपनी के द्वारा किये गये निर्माण की लापरवाही या घटिया निर्माण का उजागर उजागर हुई है ओर हमने हिल व्यू कंपनी को सड़क ठीक करने के निर्देश दिए है