टिहरी के डीएम इवा श्रीवास्तव ने क्यूआरटी कैंपों में अनुपस्थित रहने पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी का माह जनवरी का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम इवा ने बताया कि यदि यह अधिकारी संतोषजनक जबाब नहीं देते हैं, तो अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। साथ ही अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत , महाप्रबंधक उद्योग को भविष्य में होने वाले क्यूआरटी कैम्पों में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए है।
डीएम ने चेतावनी देते हुये कहा कि आदेश की अवहेलना पर वेतन आहरण पर रोक से साथ अन्य आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।
डीएम ने बताया कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने में आम जनमानस को हो रही कठिनाइयों का निराकरण किये जाने के उद्देश्य से शासन ने मुख्यमंत्री की निगरानी में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा (क्यूआरटी) कार्यक्रम संचालित किया हुआ है। जिसके अंतर्गत विकासखंड स्तर पर रोस्टर जारी करते हुए की क्यूआरटी कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। क्यूआरटी कैंपों में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। ताकि जन शिकायतों का मौके पर त्वरित निस्तारण किया जा सके।ओर जनता को लाभ मिले