प्रतापनगर के राजमहल को संग्रहालय बनाने की तैयारी शरू,

0
925

टिहरी राजशाही के दौरान प्रतापनगर ब्लाक मुख्यालय को राजधानी के तौर पर विकसित करने के मकसद से 1877 में बनाया गये राजमहल को हेरिटेज के तौर पर विकसित करने कवायद सीएम की घोषणा के बाद शुरू की गई है। पर्यटन विभाग ने राजमहल को संग्रहालय के रूप में विकसित करने के लिए 20 लाख की धनराशि लोनिवि को डीपीआर व राजमहल के रेनोवेशन के लिए देने की तैयारी कर ली है।

जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग से राजमहल को संग्रहालय के रूप में 5 करोड़ की धनराशि की मांग की है। प्रतापनगर में बने राजमहल में कुछ समय तक ब्लाक मुख्यालय कार्यालय भी संचालित होता रहा है। ब्लाक मुख्यालय कार्यालय बनने के बाद राजमहल सुना पड़ा था। सीएम ने राजमहल को संग्रहालय के तौर पर विकसित करने की घोषणा टिहरी लेक फेस्टिवल में की। जिससे यहां के स्थानीय युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। राजमहल तक टिहरी से अब मात्र डेढ़ घंटे में डोबरा-चांठी पुल बनने के बाद पहुंचा जा सकता है।

राजमहल से झील के साथ ही हिमालय पर्वत श्रृंखला का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है। महल के संग्रहालय बनने से यहां पर्यटन सर्किल विकसित होगा। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यहां से पैराग्लाइडिंग सहित कैंपिंग जैसी पर्यटन गतिविधियों को भी अंजाम दिया जा सकता है।

संग्रहालय बनाने की कार्यवाही को लेकर पर्यटन अधिकारी एसएस यादव व लोनिवि के ईई केएस नेगी ने बताया की शुरुआती दौर में पर्यटन विभाग 20 लाख लोनिवि को देगा। जिसमें राजमहल का रिनोवेशन और डीपीआर तैयार की जायेगी।

प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला का कहना है कि राजमहल को हेरिटेज के रूप में विकसित करने से यहां पर रोजगार के असवर पैदा होंगे। उन्होंने राजमहल को संग्रहालय बनाने के साथ ही प्रतापनगर में अन्य पर्यटन गतिविधियां व्यापक स्तर पर चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए सड़कों को ओर अधिक सुगम बनाने के लिए नई टिहरी से डोबरा-चांठी पुल होते हुये प्रतापनगर को जोड़ने वाली सड़कों को चौड़ीकरण भी करवा जाय।
यह से चारो तरफ हिमालय के दर्शन होते है यह पर बांज बुरांश सहित कई प्रजाति के पेड़ व जंगली जानवर है जिनको देखने के लिए पर्यटक आ सकते है,

आपको बता दे कि सबसे पहले टिहरी के राजा सुदर्शन शाह ने 30 दिसंबर 1815 में टिहरी को बसाया था जो तीन नदियों के बीच मे बसा था,राजा सुदर्शन शाह के बेटे प्रताप शाह ने अपने लिए प्रतापनगर में महल बनवाया ओर गर्मियो में राजा टिहरी से प्रतापनगर जाते थे,ओर नरेंद्र शाह ने अपने लिए नरेन्द्रनगर में महल बनवाया ओर कीर्ति शाह ने कीर्तिनगर में महल बनवाया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here