टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक वीके बडोनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि होली मिलन व संस्कृति का त्यौहार है। टिहरी में होली मिलन की संस्कृति रही है। जिसने भाई-चारे का संदेश दिया है। प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष गंगा थपलियाल, महासचिव अनुराग उनियाल, गोविंद विष्ट, देवेंद्र दुमोगा, विक्रम विष्ट, बलबीर नेगी आदि ने मुख्य अतिथि बडोनी व उनकी पत्नी अनुराधा का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट व शाल ओढ़ाकर किया। इस मौके पर प्रेस क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह अतिथियों को भेंट किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख संगीतज्ञ डा विकास फौंदणी व उनकी टीम ने होली मिलन पर विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां देकर अतिथियों व मौजूद लोगों का मनमोहा। होली मिलन इस कार्यक्रम में एक दूसरे को रंग लगाकर भाई-चारे का संदेश देने का काम किया गया।
पर्यटन मंत्री ने महेंद्रनगर में "16वें सुदूर पश्चिम प्रदेश स्तरीय औद्योगिक व्यापार मेला तथा कंचनपुर पर्यटन महोत्सव" में किया प्रतिभाग
देहरादून। नेपाली यात्रियों के लिए...