नई टिहरी। मुनिकीरेती पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर सुमन पार्क ढालवाला से दो लोगों को लगभग डेढ़ लाख लागत की कुल 1 किलो 900 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
पुलिस की मीडीया सेल ने जानकारी देते हुये बताया कि मुनिकीरेती थाने के तहत मुखबिरों की सूचना पर उत्तरकाशी की तहसील धौंत्री के पट्टी गाजणा के ठांडी गांव के रहने वाले नंद लाल विष्ट पुत्र स्व रतन सिंह विष्ट और उत्तरकाशी की डुंडा तहसील के गांव उडरी के रहने वाले कृष्ण चंद पुत्र राय चंद को 1 किलो 900 ग्रामी चरस के साथ पकड़ा है। मुनिकीरेती पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये धरपकड़ की है। इन नशे के कारोबारियों हो पकड़ने में एसआई आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, उबेद उल्ला, रामपाल तोमर आदि ने अहम भूमिका निभाई।