टिहरी के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दिया अधिकारियों को स्पस्ट निर्देश, जो कोई भी अधिकारी कार्यों में गड़बड़ी करते हुए पाया जाएगा व जनप्रतिनिधियों  की बातें नही सुनेगा तो उसके लिए ठीक नहीं होगा, 

0
489
टिहरी के प्रभारी व सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री यतीश्वरानंद
video

play-rounded-fill play-rounded-outline play-sharp-fill play-sharp-outline
pause-sharp-outline pause-sharp-fill pause-rounded-outline pause-rounded-fill
00:00
मंत्री बनने के बाद पहली बार टिहरी पहुंचे टिहरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया नई टिहरी स्थित भाजपा कार्यालय में मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी की मजबूती के लिए काम करने को कहा उन्होंने कहा कि सभी नाराजगियो को दूर करते हुए कार्यकर्ता राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं
 मंत्री ने कहा कि जिले के सभी 9 ब्लॉकों में शिविर लगाए जाएंगे जहां सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि टिहरी बांध प्रभावित और विस्थापितों की समस्या अभी बाकी है जिनका निराकरण किया जाएगा
मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तराखंड की जनता एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस को मौका देती है लेकिन इस परिपाटी को तोड़ना होगा और लगातार भाजपा की सरकार बनाने के लिए मेहनत करनी होगी
 टिहरी का प्रभारी बनने के बाद पहली बार टिहरी पहुंचने पर मैं अधिकारियों की बैठक लूंगा और सबसे पहले मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में जानकारी लूंगा कि कितना कार्य  हुआ है कितना शेष बचा हुआ है और जो भी कार्य किया जा रहा हो उसे अच्छी क्वालिटी और बेहतर से बेहतर करें और मुख्यमंत्री ओर विधायकों के द्वारा जो भी घोषणा हुई हैं उनको समय से पूरा किया जाए और अगर इन घोषणाओं में उनके कार्य में कोई दिक्कत आ रही है तो आज बैठक में आए हुए विधायकों को अवगत करवाएं जिससे समस्याओं का समाधान करके योजनाओं को पूरा किया जा सके
मंत्री ने बताया कि जो  कोई भी  अधिकारी कार्यों में गड़बड़ी करते हुए पाई जाएगा साथ ही जो
जनप्रतिनिधियों  की बातें नही सुनेगा तो उसके लिए ठीक नहीं होगा,
प्रभारी मंत्री ने जनता से अपील की कि वह कोविड 19  गाइड लाइन का पूरा पालन करें जिससे हम सुरक्षित रह सकते हैं
 जंगलों में लग रही आंग के मामले में कहा कि वन विभाग के द्वारा एक टास्क फोर्स बनाई गई है जिसमे ग्राम प्रहरी बनाये गए है और हमे आग बुझाने में मदद करे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here