टिहरी में लगातार तेज बारिश के चलते जाख पुल के एंकर में चोड़ी चौड़ी दरार पड़ गई है जिस कारण पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है
पुल के एंकर में पड़ी दरार को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता खोलिया जी को फोन से जानकारी दी तो अधिशासी अभियंता ने कह कि मैने मोके पर दो अधिकारियों को भेजा है मोके पर भेजे अधिकारी ने बताया कि एंकर के ब्लॉक में जो दरार पड़ी है उसको बारिश रुकने के बाद इसे जल्दी ठीक किया क्योंकि सड़क का लेबल ऊंची ओर पुल का लेबल नीचे है शायद इस वजह से एंकर ब्लॉक के बीच मे बारिश का पानी जाने से दरार पड़ गई होगी,इसे जल्दी ठीक किया जाएगा,ओर सुरक्षा को देखते हुई पुल के दोने तरफ सूचना बोर्ड भी लगा जाएगा,जैसे बारिश बन्द होगी तुरन्त ठीक किया जाएगा,