एसएसपी तृप्ति भट्ट ने गाया मेरा मैता की भगवती गाना, सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय,जनता ने की तारीफ

0
2159
video
play-sharp-fill

टिहरी जिले की तेज तर्रार एसएसपी तृप्ति भट्ट अपनी पहाड़ी लोक पहचान को आगे लाने के लिए हर समय तैयार रहती हैं जिसको लेकर एसएसपी तृप्ति भट्ट का पहाड़ी प्रेम को अलग-अलग मंच  पर दिखाती आ रही है और आज एसएसपी तृप्ति भट्ट के द्वारा गाया कुमाऊनी गीत सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है पहाड़ी संस्कृति को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने जनता के सामने लाने का प्रयास कर रही है और संदेश दिया है कि अपनी पहाड़ी लोक संस्कृति के प्रति लगाव रखें और इसे आगे बढ़ाने का प्रयास करें,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here