टिहरी जिले के जाखड़ीधार ब्लाक के अजनीसैण में मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज का कार्य करने वाले एक असलम सिद्दकी युवक द्वारा स्थानीय लड़कियों और महिलाओं का नम्बर पर नाम बदलकर कॉल करके अश्लील बात करता था ओर उनकी आवाज रिकार्ड कर उन्हें ब्लैकमेल कर अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव बनाता था।ग्रामीणों द्वारा जब उसके मोबाइल फोन को चैक किया गया तो उस युवक के फोन में ग्रामीण महिलाओं और युवतियों के साथ की बातो की आवाज कई जीबी ऑडियो रिकार्डिंग थी। इस ऑडियो रिकार्डिंग में युवक द्वारा महिलाओं और युवतियों के साथ बहुत अश्लील बाते रिकॉर्ड की गई थी। ग्रामीणो ने आक्रोश जताते हुए कहा कि कई जनप्रतिनिधियों व नेता और उसके सहयोगी द्वारा इस युवक को बचाने का पूरा प्रयास किया गया। गुरुवार को विहीप के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ जाकर अजनीसैण चौकी का घेराव कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कर्यवाही की मांग की है साथ ही एक प्रार्थना पत्र दिया