टिहरी पुलिस द्वारा बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा, जनपद टिहरी में नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है जिसपर 29.08.2021 को थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ रणजीत लाल पुत्र स्व0 श्री दिल्लू मिस्त्री निवासी ग्राम कान्डा पट्टी रैका थाना लम्बगांव, टिहरी गढवाल को गिरफ्तार किया है।जिस पर थाना लम्बगांव पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।