खाई में कूदे व्यक्ति के लिए देवदूत बनी टिहरी पुलिस, पुलिस ने पीठ पर बैठाकर सुरक्षित निकाला बाहर,

0
402

टिहरी पुलिस द्वारा एक बार फिर से मानवता का परिचय देते हुये खाई में कूदे मानसिक रुप से अस्वस्थ व्यक्ति को पीठ पर बैठाकर खाई से सुरक्षित निकालकर मित्र पुलिस होने का कर्तव्य निभाया गया है।

मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना झील का है जहां पर कोटी कॉलोनी पेट्रोल पम्प के पास जनपद चमोली के ग्राम आरो, पट्टी दसौली निवासी श्री अनिल सिंह पुत्र श्री कमल सिंह रावत के परिजन श्री अनिल सिंह के उपचार के पश्चात AIIMS ऋषिकेश से वापस जाते समय वाहन में ईधन लेने के लिये रुके।
तभी श्री अनिल सिंह जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, वह वाहन से उतरकर खाई में छलांग लगा दी जिसकी सूचना आनन-फानन में उनके परिजनों द्वारा सुबह 4 बजे पुलिस को दी गयी।थाना

झील पुलिस के जवान कानि0 पदम सिंह,कानि0 निशांत रमोला,,कानि0 अनिल चौहान,आपदा उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पंहुची और खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया।

खाई में काफी नीचे उतरने पर श्री अनिल सिंह उपरोक्त एक पेड़ के नीचे बैठे मिले जिन्हे टिहरी पुलिस द्वारा काफी समझा-बुझाकर अपनी पीठ पर बैठाकर खाई से सुरक्षित बाहर निकालकर परिजनों के सुपुर्द किया गया,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here