मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से 200 करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की जा चुकी है.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि अब तक शासन स्तर से डीबीटी के माध्यम से प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के पंजीकृत लगभग 12 हजार पर्यटन कारोबारियों और कार्मिकों के खाते में दस दस हजार की आर्थिक सहायता भेजी है. इसमें एडवेंचर, टूर ऑपरेटर, रिवर गाइड और बोट संचालक इत्यादि शामिल हैं.
साथ ही पर्यटन और अन्य विभागों में पंजीकृत पर्यटन व्यवसाय की विभिन्न गतिविधियों के संचालन में कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी प्रतिमाह 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है
पर्यटन कारोबारियों में सबसे ज्यादा नैनीताल जिले के 2,449 लाभार्थियों के खाते में दस दस हाजर की राहत राहत राशि जमा की है. दूसरे नंबर पर देहरादून के 2,359 लाभार्थियों के खाते में राहत राशि जमा की गई है. इसी तरह टिहरी के 1,543, पिथौरागढ़ के 1,084, रुद्रप्रयाग के 681, चमोली के 581, उत्तरकाशी के 552, अल्मोड़ा के 503, हरिद्वार के 472, उधमसिंह नगर के 403, पौड़ी के 328, बागेश्वर के 230 और चंपावत के 145 लाभार्थियों के खाते में राहत राशि भेजी दी गई है
इससे लोगो को राहत मिलेगी और अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते है