नई टिहरी। चार्टर्ड एकाउंटेंट व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने उन अफवाहों पर विराम लगाया है जिसमें कुछ लोगों ने उनके कांग्रेस पार्टी न होने की बात कही है। कहा कि वह प्रतापनगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट के प्रमुख दावेदार हैं। कहा कि यदि पार्टी ने उनकी अनदेखी की तो वह निर्दलीय चुनाव लडेंगे।
साथ ही कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस अपने दोनों कैंडिडेटओं में से किसी अन्य अच्छे उम्मीदवार को मैदान में उतारती है तो मैं चुनाव नहीं लगूंगा,
रविवार को बौराड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजसेवी और कांग्रेस नेता पैन्यूली ने कहा कि उनके कांग्रेस पार्टी में न होने के लेकर कई लोग भ्रम फैला रहे हैं जो गलत है। कहा कि वह बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापगनर की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत हैं। बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर के लोगों को सरकार को निशुल्क बिजली, पानी की सुविधा मुहैया करानी चाहिए। क्योंकि टिहरी बांध के कारण प्रतापनगर क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
सभी पार्टियां बिजली फ्री देने की बात कह रही है परंतु टिहरी वासियों का वैसे भी बिजली पर पहला अधिकार है जिन्हें फ्री मिलनी चाहिए जिन्होंने इस बांध को बनाने के लिए अपना सब कुछ खोया है
टिहरी बांध से बिजली का उत्पादन कर टीएचडीसी राज्य सरकार को 200 करोड़ का राजस्व देती है। टीएचडीसी से प्राप्त राजस्व से सरकार को बांध प्रभावितों को निशुल्क बिजली और पानी देना चाहिए। बताया कोरोना संक्रमण काल के दौर में क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बिंदु संस्था के माध्यम से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कराया। आगे भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेगे। उन्होंने टीएचडीसी के सीएसआर मद से प्रतापनगर क्षेत्र में स्पोट्र्स और सेम-मुखेम में संस्कृत विवि खोलने की मांग की। बताया थौलधार विकास खंड के भल्डियाणा में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान को इस संबंध में पत्र भी सौंपा है। कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनकी अनदेखी कर प्रत्याशी नहीं बदला तो वह निर्दलीय चुनाव लडेंगे।