टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल और जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण के बीच बीते अप्रैल में विवाद हुआ था जिस पर आज इस विवाद पर विराम लग गया है दोनों के बीच आज समझौता हो गया है।
बीते अप्रैल में मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के पति जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसका एक आडियो इंटरनेट मीडिया शोसल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ,
इस ऑडियो को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा नरेंद्रनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी। इस पर काफी समय से समझौता होने की कयास लगाए जा रहे थे जिसपर आज विराम लग गया ओर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।
जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने बताया कि उनके द्वारा फोन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के संबंध में कोई भी बात नहीं की गई थी। अधिकारी ने समझने में भूल (कन्फ्यूज) हुई है जिसपर अब समझौता हो गया है।मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल एक सम्मानित अधिकारी है हम उनकी इज्जत करते है,